मरीजों को मिले स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

भारत सरकार नीति आयोग के कांस्लटेट डॉक्टर कुमार सुप्रवीण ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने हेल्थ एंड वेल सेंटर रिसोड का भी भ्रमण कर स्वास्थ व्यवस्था की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों को मिलने वाली सुविधा, साफ- सफाई, दवा की आवंटन एवं वितरण सहित अन्य ¨बदुओं पर जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:07 PM (IST)
मरीजों को मिले स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ
मरीजों को मिले स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

संवाद सूत्र, बरहडवा (साहिबगंज):  नीति आयोग के कंसलटेंट डा. कुमार सुप्रवीण ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भ्रमण कर स्वास्थ सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों को मिलने वाली सुविधा, सफाई, दवा आवंटन एवं वितरण सहित अन्य ¨बदुओं पर जानकारी ली।

इस दौरान न्यूट्रिशन और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विधिवत रूप से चलाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इसका शत-प्रतिशत लाभ मरीज को मिले। इस दिशा में तत्परता के साथ स्वास्थ्यकर्मी अपना कार्य करें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एके ¨सह, डीपीएम राजीव कुमार, डीटीएम दिनेश ¨सह, कामेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके ¨सह, देवव्रत कुमार, कृपा ¨सधु रजक, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी