जमा-ऋण का अनुपात बढ़ाएं सभी शाखा प्रबंधक

जागरण संवाददाता साहिबगंज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:55 PM (IST)
जमा-ऋण का अनुपात बढ़ाएं सभी शाखा प्रबंधक
जमा-ऋण का अनुपात बढ़ाएं सभी शाखा प्रबंधक

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 की डीसीसी (डिस्ट्रिक लेवल कंस्लटेंट कमेटी) की चतुर्थ तिमाही एवं डीएलआरएसी (डिस्ट्रिक लेवल रूरल एससमेंट कमेटी) की बैठक हुई। इसमें जिले में स्थित सभी बैंकों के जमा साख अनुपात की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि जिले को 40 फीसद सीडी रेशियो का लक्ष्य दिया गया था, जो अब तक मात्र 32 फीसद पर पहुंचा है। उपायुक्त ने शाखा प्रबंधकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएचजी ऋण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 1861 समूहों को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित है, जिनमें से 2366 लाभुकों को लाभ दिया गया। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों से उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना को गंभीरता से लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराएं जिससे वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उपायुक्त ने मुद्रा लोन, आकांक्षी जिला एवं आर सेटी द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बैंकों का अनुसार एनपीए मार्च 31 तक की समीक्षा की हुई, साहिबगंज जिला के अंतर्गत एरिया डेवलपमेंट स्कीम, डेयरी, बकरीपालन, मछलीपालन की प्रगति एवं उपलब्ध कराए गए ऋण की समीक्षा की। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, नाबार्ड के डीडीएम निया•ा इशरत, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी