एसपीजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 दिसंबर को सिद्धू कान्हु की जन्मस्थली भोगनाडीह आगमन को लेकर एसपीजी के एआईजी सुमित्रो राय ने शनिवार को भोगनाडीह गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भोगनाडीह कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद को लेकर एसपीजी के एआईजी के अलावा अनेक पदाधिकारी के द्वारा भोगनाडीह पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल मंच के अलावा डी घेरा के अलावा हेलीकॉप्टर उतरने के स्थान के साथ साथ के अला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 04:51 PM (IST)
एसपीजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
एसपीजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 दिसंबर के भोगनाडीह में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एसपीजी के एआइजी सुमित्रो राय शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने पर चर्चा की। मुख्य कार्यक्रम स्थल, डी घेरा के अलावा हेलीकॉप्टर उतरने के स्थान के साथ साथ पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों एवं टीम के सदस्यों के साथ घंटों बातचीत की। सुरक्षा टीम ने मुख्य कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है। सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां पर पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मजबूत बैरियर निर्माण कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 50 फीट की दूरी में डी घेरा  का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद मीडिया के अलावा अन्य लोगों के लिए बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल में मजदूरों द्वारा जोर शोर से पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 30 से 40 मजदूरों द्वारा कार्य शुरू किया गया है। कार्यक्रम को लेकर भोगनाडीह तक पहुंचने वाले लोगों तथा वाहनों को पार्किंग स्थल कहां कहां होगा इस पर चर्चा की गई। मौके पर बरहड़वा डीएसपी वेंकटेश्वर रमन, थाना प्रभारी अशर्फी राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी