कोरोना से बचना है तो जरूर लगाएं टीका

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम स्तर पर वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:12 PM (IST)
कोरोना से बचना है तो जरूर लगाएं टीका
कोरोना से बचना है तो जरूर लगाएं टीका

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम स्तर पर विशेष कैंप लगा कर 45 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया गया। रामनगर पंचायत के दुर्गापुर प्राथमिक विद्यालय में लगे कैंप में पहुंचकर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने ग्रामीणों से वार्ता की तथा उन्हें टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। कहा कि कोरोना से बचना है तो टीकाकरण जरूर कराएं। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। निकलने पर दो गज दूरी का जरूर पालन करें। सैनिटाइजर और साबुन का प्रयोग जरूर करें। बीडीओ ने बताया कि बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र में ग्राम स्तर पर विशेष कैंप लगाकर एक मई 2021 तक टीकाकरण किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि सातगाछी पंचायत में सात, रिसौड़ पंचायत में चार, रामनगर पंचायत में छह, जामपुर पंचायत में दो, कालू पंचायत में दो, विनोदपुर पंचायत में तीन, पथरिया पंचायत में छह, मयूरकोला पंचायत में पांच, बरारी में छह, रूपसपुर पंचायत में तीन, बिन्दुपाड़ा पंचायत में तीन, विशनपुर पंचायत में चार, बड़ा सोनाकड़ पंचायत में चार, कोटालपोखर पंचायत में तीन, हरिहरा पंचायत में एक, दरियापुर पंचायत में तीन, श्रीकुंड पंचायत में दो व पतना पंचायत में पांच सेंटर बनाया गया है। इस मौके पर बीपीआरओ सुरेंद्र साहा, शिक्षा विभाग के बीपीओ समीर मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी