गांव में जाकर होगा समस्याओं का निदान : बीडीओ

संवाद सहयोगी बोरियो (साहिबगंज) बोरियो के नवपदस्थापित बीडीओ टुडू दिलीप ने सोमवार को सीअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:55 PM (IST)
गांव में जाकर होगा समस्याओं का निदान : बीडीओ
गांव में जाकर होगा समस्याओं का निदान : बीडीओ

संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज) : बोरियो के नवपदस्थापित बीडीओ टुडू दिलीप ने सोमवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ महेंद्र मांझी से प्रभार ग्रहण कर लिया। टुडू दिलीप ने कहा कि सरकार की योजनाओं यथा मनरेगा, पीएम आवास, वृद्धापेंशन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करना पहली प्राथमिकता होगी। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार योजनाओं का संचालन किया जाएगा। मनरेगा योजना के मजदूरों को उनके खाते में मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गांव में जाकर करूंगा। सरकार का दिए गए निर्देश का पालन करूंगा। बीडीओ दयानंद कारजी के स्थानातंरण के बाद आठ जुलाई को सीओ महेंद्र मांझी ने बीडीओ का प्रभार लिया था। मौके पर सीओ महेंद्र मांझी, प्रमुख मंडल मरांडी, बीपीओ शंकर कुमार, जीपीएस राजेंद्र साह, प्रधान सहायक अशोक कुमार दास, गौतम कुमार, जय शंकर मिश्रा, नाजिर वीरेंद्र टुडू, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी