उधवा के चार रोजगार सेवकों का मानदेय स्थगित

पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कोताही बरतने के आरोप में चार रोजगार सेवक का मानदेय स्थगित कर दिया गया है।इस संबंध में मनरेगा बीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि महताब आलमहफीजुर रहमानबबलु मंडल तथा नवाजीश करीम का मानदेय रोका गया है।मनरेगा योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पूर्वी उधवाराधानगर पश्चिमी उधवा तथा मसना पंचायत में सबसे धीमी प्रगति पाया गया है।साथ ही सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया है कि संबंधित पंचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:06 PM (IST)
उधवा के चार रोजगार सेवकों का मानदेय स्थगित
उधवा के चार रोजगार सेवकों का मानदेय स्थगित

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज): पंचायत स्तर पर मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कोताही बरतने के आरोप में चार रोजगार सेवकों का मानदेय स्थगित कर दिया गया है। मनरेगा बीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि महताब आलम, हफीजुर रहमान, बबलु मंडल तथा नवाजीश करीम का मानदेय रोका गया है। मनरेगा योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पूर्वी उधवा, राधानगर, पश्चिमी उधवा तथा मसना पंचायत में सबसे धीमी प्रगति पायी गयी है। साथ ही सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया है कि संबंधित पंचायत में डोभा निर्माण, तालाब निर्माण एवं एनआरएम की अधिक से अधिक योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करें तथा लंबित एफटीओ का भुगतान करें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मनरेगा बीपीओ गगन बापू सहित अन्य रोजगार सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी