हरी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

साहिबगंज बरसात का मौसम आते ही हरी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। वर्तमान में 40 रुपये कम में एक भ्भी सब्जी नहीं मिल रही है। सिमलामिखर्् 160 तो करैला 60 रुपये किलो बिक रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 09:15 PM (IST)
हरी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
हरी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : बरसात का मौसम आते ही हरी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। वर्तमान में बाजार में कोई भी सब्जी 40 रुपये से कम नहीं है। इस वजह से लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है। एक किलो की जगह लोग आधा किलो सब्जी खरीद रहे हैं।

लोगों को कहना है कि सब्जियों की कीमत में आग लग गई है। दियारा से सब्जी बेचने आए जितन मंडल ने बताया कि बारिश के पानी में सब्जियां डूब गई है। इस वजह से कीमत बढ़ गई है। बेचन मंडल ने बताया गया दियारा में इस बार काफी अच्छी सब्जी हुई थी, लेकिन मई के अंत में आए यास चक्रवात की वजह से सब्जी बर्बाद हो गयी। हरी सब्जी का सीजन भी खत्म होने लगा है। इसी वजह से सब्जी का दाम में वृद्धि होने लगी है। कहा कि अब तक जब तक बरसात का मौसम है तब तक सब्जी का दाम ऊंची ही रहेगी। कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि दियारा में सब्जी डूब जाने के बाद अब अधिकतर सब्जी मिर्जाचौकी तथा पीरपैंती से आ रही है इसी वजह से सब्जियों का दाम बढ़ गया है।

स्थानीय बाजारों में सब्जी का दाम

सब्जी पहले अब

टमाटर 20 40

परवल 20 40

करैला 20 60

बैगन 20 60

भिडी 20 40

सिमला मिर्च 80 160

आलू 12 15

प्याज 30 40

पत्ता गोभी 40 60

कच्चू 30 40 नोट =कीमत रुपये में प्रति किलो

chat bot
आपका साथी