मंडरो के 185 गांवों में 27 को होगी ग्राम सभा

संवाद सहयोगी मंडरो (साहिबगंज) कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 25 मई को प्रखंड के सभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:28 PM (IST)
मंडरो के 185 गांवों में 27 को होगी ग्राम सभा
मंडरो के 185 गांवों में 27 को होगी ग्राम सभा

संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 25 मई को प्रखंड के सभी 185 ग्रामों में सर्वे अभियान चलाया जाएगा। वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए प्रखंड के सभी गांवों में ग्रामसभा के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि 27 जून को 185 गांवों में ग्रामसभा कर कोविड-19 एवं पोलियो से बचाव व इससे संबंधित टीकाकरण के बारे में जागरूक करना है।

पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का निर्देश

मंडरो : मंडरो प्रखंड के द्वितीय सभागार में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए दूसरे फेज का प्रशिक्षण सेविकाओं को दिया गया। बीडीओ श्रीमान मरांडी व सीओ नरेश कुमार मुंडा ने बताया कि 27, 28, 29 जून तक पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी। इस बार 90 फीसद कवरेज का लक्ष्य रखा गया है। सीओ ने कहा कि पोलियो के प्रशिक्षण सभी को दिया गया है। जबतक डू लिस्ट नहीं बनाएंगे तो पता ही नहीं चल पाएगा कि कितने बच्चों को पोलियो की खुरांक पिलायी गई है। इस लिए हर हाल में डू लिस्ट को तैयार अवश्य करेंगे। मौके पर डॉ नित्यानंद सिंह, डब्ल्यूएचो मानिटर निमाय चंद्र दास, पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ संजीव कुमार चौधरी, आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका शांति हांसदा, शर्मिला मुर्मू, घनश्याम शर्मा, सेविका निता कुमारी, लक्ष्मी देवी, सवाना खातून, कमला देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी