ओबीसी को आरक्षण देने में वादाखिलाफी कर रही सरकार

संवाद सहयोगी साहिबगंज हेमंत सरकार ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने में वादाखिलाफी कर रही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:35 PM (IST)
ओबीसी को आरक्षण देने में वादाखिलाफी कर रही सरकार
ओबीसी को आरक्षण देने में वादाखिलाफी कर रही सरकार

संवाद सहयोगी , साहिबगंज : हेमंत सरकार ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने में वादाखिलाफी कर रही है। झामुमो ने चुनाव के समय ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण देने की घोषणा किया था। हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बने डेढ़ साल से ज्यादा होने जा रहा है, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया है। यह बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने रविवार को भारतीय कालोनी स्थित अपने आवास में प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद से ही पिछड़ों को राज्य में 27 फीसद आरक्षण देने के बजाय केवल 14 फीसद आरक्षण ही दिया जा रहा है। जिला स्तर पर ओबीसी को आरक्षण देने की स्थिति और भी दयनीय है। दुमका, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला व खूंटी समेत राज्य के सात जिलों में ओबीसी का आरक्षण जीरो है। वहीं रांची में ओबीसी को महज दो फीसद, साहिबगंज, पाकुड़ व सरायकेला में सात फीसद, जामताड़ा में नौ फीसद तथा गढ़वा में 12 फीसद आरक्षण ही दिया जा रहा है। राज्य के कुछ अन्य जिलों का हाल भी इसी प्रकार है।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी पिछड़ों को आरक्षण देगी वहीं झारखंड में राज करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कालेज में अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा नीट- यूजी एवं नीट-पीजी मेडिकल में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 आरक्षण देने की घोषणा की है। इस निर्णय से मेडिकल में तत्काल इस वर्ग के पांच हजार 550 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन एवं लाभ मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र के तर्ज पर राज्य में भी जल्द ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। मौके पर ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश सिन्हा, संजय पंडित, कृष्ण कुमार शर्मा, पवन सिंह, दिलीप यादव, गौतम पंडित समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी