राजमहल उपकारा का कराएं सिक्योरिटी आडिट

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को कारा सुरक्षा एवं कारा की अंतरिम व्यवस्था से संबंधित बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने साहिबगंज एवं राजमहल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:40 PM (IST)
राजमहल उपकारा का कराएं सिक्योरिटी आडिट
राजमहल उपकारा का कराएं सिक्योरिटी आडिट

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को कारा सुरक्षा एवं कारा की अंतरिम व्यवस्था से संबंधित बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने साहिबगंज एवं राजमहल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने राजमहल कारा में चारदीवारी निर्माण की प्रगति, बैरक एवं कारा परिसर में बन रहे जलमीनार के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बताया कि साहिबगंज एवं राजमहल कारा में जलमीनार का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने दोनों कारा में औचक निरीक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने राजमहल में सिक्योरिटी आडिट कराने का निर्देश एवं वहां चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर समय-समय पर बंदियों की स्वास्थ जांच कराते रहने का भी निर्देश दिया। बैठक में शौचालय निर्माण कार्य एवं मरम्मत की प्रगति, होमगार्ड की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करते हुए दोनों कारावास परिसर में डीडीटी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, एसडीपीओ साहिबगंज राजेंद्र दुबे, कारा अधीक्षक साहिबगंज संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी