सभी विभागों के कर्मी लगवाएं टीका, नहीं तो रुकेगा वेतन

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) बीडीओ साइमन मरांडी ने शनिवार को सभी विभाग के कर्मियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:13 PM (IST)
सभी विभागों के कर्मी लगवाएं टीका, नहीं तो रुकेगा वेतन
सभी विभागों के कर्मी लगवाएं टीका, नहीं तो रुकेगा वेतन

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : बीडीओ साइमन मरांडी ने शनिवार को सभी विभाग के कर्मियों को अनिवार्य रूप से कोरोनारोधी टीका लगवाने संबंधी आदेश जारी किया है। बीडीओ ने कहा है कि सभी विभाग के सभी कर्मी वे वेतन ले रहे हों या मानदेय अथवा इंसेंटिव स्वयं एवं अपने परिवार के 18 साल से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण कराएं अन्यथा उनका वेतन, मानदेय या इंसेंटिव स्थगित रहेगा। सभी विभाग प्रमाण देंगे कि उनके अधीनस्थ कर्मी व उनके परिवार के सभी सदस्यों ने टीकाकरण करा लिया है। 14 जून तक प्रमाण पत्र बीडीओ के कार्यालय में जमा करना है।

तालझारी में 446 लोगों ने कराया टीकाकरण

तालझारी : प्रखंड क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बड़ी भगियामारी, वृंदावन, मसकलैया, बड़ा दुर्गापुर एवं तालझारी पंचायत में कोविड 19 सेंटरों पर विशेष अभियान के तहत टीका दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। प्रतिदिन हर जगह विशेष कैंप लगाया जा रहा है। बड़ी भगियामारी में 54, वृंदावन में 96, बड़ा दुर्गापुर में 77, मसकलैया में 110, तालझारी में 109 लोगों ने टीकाकरण कराया। डॉ. अनुज कुमार, बीपीएम विजय दास, प्रताप कुमार, सीएचओ भूमिका लकड़ा, मरियम, देवनारायण रविदास मौजूद थे।

मिर्जाचौकी में 55 लोगों को लगा टीका

मंडरो : मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कैंप लगा कर 18 वर्ष लेकर 44 वर्ष तक के 55 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद सिंह, एलटी नरेश कुमार, अमन भारती, एएनम सुभाषनी सिन्हा, अर्चना कुमारी, एमपीडब्ल्यू गेनालाल मंडल आदि उपस्थित थे।

पड़रिया पंचायत में 165 लोगों ने लगवाया टीका

तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड के पड़रिया पंचायत भवन में शनिवार को 18 प्लस के 110 व 45 प्लस के 55 लोगों को टीका लगाया गया। कहा कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है। लोग भ्रम में न रहें। खुद टीकाकरण कराएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी