शत-प्रतिशत लोगों का कराएं टीकाकरण

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:18 PM (IST)
शत-प्रतिशत लोगों का कराएं टीकाकरण
शत-प्रतिशत लोगों का कराएं टीकाकरण

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की। अध्यक्षता पंचायत समिति की कार्यकारी प्रधान प्रेमलता हेंब्रम ने की। इस दौरान प्रवासी मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने, सभी पंचायत में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने, मनरेगा योजना का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री योजना की समीक्षा, 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न विकास योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने टीकाकरण के साथ-साथ मनरेगा योजना में प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने पर बल दिया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति के निधि में प्राप्त राशि में से 10 फीसद राशि कोरोना महामारी के लिए खर्च करने का प्रावधान किया गया। पंचायत समिति सदस्य मो. काजल शेख ने श्रीकुंड पंचायत के श्रीकुंड और अंधरकोठा में प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने का प्रस्ताव रखा। कोविड -19 महामारी में वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे काम को पूरा कराने एवं बेरोजगारों को काम दिलाने के लिए निर्णय लिया। बैठक में कुल सात प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बीपीआरओ सुरेंद्र साह, पंचायत समिति सदस्य सफीकुल आलम, मो काजल, जितेंद्र कुमार रजक, पिकी तुरीन, जाकीया बीबी, धनंजय, गणेश रवि दास, गेना परवीन, कैफुल इस्लाम, अनिकुल इस्लाम आदि थे।

chat bot
आपका साथी