साहिबगंज स्टेशन पर बनेगा चार व पांच नंबर प्लेटफार्म

साहिबगंज पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के 30 अक्टूबर को संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मालदा डीआरएम तनुचंद्रा ने बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:06 PM (IST)
साहिबगंज स्टेशन पर बनेगा चार व पांच नंबर प्लेटफार्म
साहिबगंज स्टेशन पर बनेगा चार व पांच नंबर प्लेटफार्म

साहिबगंज : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के 30 अक्टूबर को संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मालदा डीआरएम तनुचंद्रा ने बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम इंटरसिटी में जुड़े अपने विशेष सैलून से यहां पहुंचीं। यहां आने के बाद उन्होंने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद वे डीएमयू शेड गयीं। वहां से तकरीबन एक किलोमीटर तक शेड लगाने पर चर्चा की। यार्ड की रीमॉडलिग करने पर भी चर्चा की। डीएमयू शेड के बाथरूम की गंदगी को देखकर  साफ करने का निर्देश दिया। संयुक्त रनिग रूम  में जब पहुंची तो फर्स पर पानी गिरा हुआ था। उसे देखकर फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी पदाधिकारी के आने की सूचना मिलती है कि वह आठ बजे आएंगे तो आप लोगों को चार बजे ही साफ-सफाई कर पानी को सुखा देनी चाहिए। वहां मौजूद रेलवे कर्मचारियों से समस्या की जानकारी ली। रेलवे स्टेशन की सफाई का भी जायजा लिया। वही रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। चार और पांच नंबर प्लेटफार्म बनाए जाएंगे  जिससे सिर्फ डीएमयू  ट्रेन  का ही परिचालन होगा। पार्सल ऑफिस, डाक घर, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, यातायात निरीक्षक स्टोर, पेयजल रूम आदि का निरीक्षण भी किया। पार्सल ऑफिस निरीक्षण के दौरान दोबारा गार्ड बक्से को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगायी। पिछले दिनों भी गार्ड बक्से को प्लेटफार्म पर देखकर फटकार लगायी थी। गार्ड बक्से को अपने घर ले जाने को कहा था। प्रथम क्लास वेटिग रूम में जाकर देखा। वही पुराने लोको शेड में जाकर मेडिकल वाहन की भी जांच पड़ताल की। माल गोदाम  का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर  निर्देश दिए गए। कहा कि माल गोदाम की साफ सफाई में काफी कमी है मौके पर डीसीएम सुबोध, सीआइटी गोकुल प्रसाद सिंह, सौविक बैनर्जी, सत्येंद्र तिवारी, विद्युत मंडल, एसके गंगोपाध्याय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी