संतजेवियर स्कूल ने कोरोना संक्रमितों में बांटा भोजन वितरित

संवाद सहयोगी साहिबगंज संतजेवियर स्कूल प्रबंधन शुक्रवार को कोरोना मरीजों की मदद के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:06 PM (IST)
संतजेवियर स्कूल ने कोरोना संक्रमितों में बांटा भोजन वितरित
संतजेवियर स्कूल ने कोरोना संक्रमितों में बांटा भोजन वितरित

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : संतजेवियर स्कूल प्रबंधन शुक्रवार को कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आया। शुक्रवार को स्कूल के प्राचार्य फादर हेलरी डिसूजा के नेतृत्व में सदर अस्पताल में कोविड मरीजों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार भी थे। सिविल सर्जन ने कहा कि संतजेवियर स्कूल द्वारा कोविड मरीजों के बीच भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया जो काफी सराहनीय है। इस महामारी काल में अन्य लोगो को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। फादर हेलरी डिसूजा ने बताया कि स्कूल के सभी शिक्षकों के चार-चार दिन का वेतन दिया है। इसके अलावा अभिभावकों के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले दिन सभी मरीजों को भोजन वितरण किया गया। कल से लगातार कोविड मरीजों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा। मास्क व सेनिटाइजर भी दिया जाएगा। कहा कि संतजेवियर स्कूल की ओर से ऐसे लोगों को भी मदद किया जा रहा है जिसे कोविड हुआ है और उसे किसी सामग्री की जरूरत हो। इस मौके पर शिक्षक मिरनाल जोरदार व अन्य शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी