फाइंनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर से पांच हजार की छिनतई

तालझारी (साहिबगंज) फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट आफिसर से बाइक सवार अपराधियों ने पांच ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:43 PM (IST)
फाइंनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर से पांच हजार की छिनतई
फाइंनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर से पांच हजार की छिनतई

तालझारी (साहिबगंज) : फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट आफिसर से बाइक सवार अपराधियों ने पांच हजार रुपये छीन लिया। घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के बांसकोला पुल के पास हुई है। इस संबंध में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर कार्तिक साह ने थाने में आवेदन दिया है।

उसने बताया कि 11 अगस्त दोपहर में बांसकोला व योगिचक सरकंडा में बैठककर बाइक से तालझारी लौट रहे थे। बांसकोला पुल के पास काले रंग का बिना नंबर के एक बुलेट पर सवार दो लोगों ने बांसकोला के समीप वाहन को रोकवा कर रिवाल्वर सटा दिया। बाद में दो और व्यक्ति आये और पर्स व मोबाइल ले लिया। पर्स में रखे 4,450 रुपये अपराधियों ने छीन लिया। इसके बाद बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति साहिबगंज चले गए। दो व्यक्ति रेल पटरी पकड़ कर भाग गये। घटना के बाद साहिबगंज से तीनपहाड़ थाना की गाड़ी आ रही थी। उसे घटना के बारे में बताया तो उसने तालझारी थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस इस मामले में कई बिदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। वही गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल अरविद कुमार सिह ने छिनतई मामले में घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर निरीक्षक रामसागर तिवारी, थाना प्रभारी बीर बादल, दीपेंद्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी