सफाईकर्मियों से लूटपाट में पांच आरोपित धराए

हाटपाड़ा रेलवे फाटक के निकट सीवरेज सफाई कार्य में लगे कर्मियों से 23 नवंबर को हुई लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:33 PM (IST)
सफाईकर्मियों से लूटपाट में पांच आरोपित धराए
सफाईकर्मियों से लूटपाट में पांच आरोपित धराए

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : हाटपाड़ा रेलवे फाटक के निकट सीवरेज सफाई कार्य में लगे कर्मियों से 23 नवंबर को हुई लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पांच लोगों राजमहल नया बस्ती निवासी तजमुल शेख, महाराजपुर पुराना भट्ठा निवासी जुल्फिकार अंसारी, पुन्नी टोला मैना तालाब निवासी कासिम शे़ख, अमन सब्जी, सोहराब अंसारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी सिक्सर, दस कारतूस, लूटा गया दो मोबाइल, एक संदिग्ध मोबाइल, लूटा गया ड्राइविग लाइसेंस, आधार कार्ड, टार्च, पर्स आदि सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी।

उन्होंने बताया कि 23 नवंबर की रात लगभग 11:45 बजे हाटपाड़ा रेलवे फाटक के पास बिहार के समस्तीपुर जिले के बिरनामतुला निवासी सिकंदर दास अपने तीन सहयोगियों के साथ सीवरेज सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान चार अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखा कर उनसे मोबाइल, नकदी, ड्राइविग लाइसेंस, आधार कार्ड, ट्रैक्टर की चाभी, एटीएम कार्ड, पर्स व अन्य सामान लूट लिया। शिकायत मिलने के बाद राजमहल पुलिस निरीक्षक में नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन के लिए तकनीकी तरीकों के स्पोर्ट से पेशेवर अंदाज में छापामारी शुरू की गई। इस दौरान राजमहल नया बस्ती निवासी तजमुल शेख, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के महाराजपुर पुराना भट्ठा निवासी जुल्फिकार अंसारी, राजमहल थाना क्षेत्र के पुन्नी टोला मैना तालाब निवासी कासिम शे़ख, अमन सब्जी, सोहराब अंसारी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कासिम शेख उर्फ कासिम अली के विरुद्ध पाकुड़ नगर थाने में मामला दर्ज है। इस मामले में उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी है। मौके पर राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी