ठेकेदार उमाशंकर पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जागरण संवाददाता साहिबगंज ठेकेदार उमाशंकर पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी तथा उसे काली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:42 PM (IST)
ठेकेदार उमाशंकर पर दर्ज होगी प्राथमिकी
ठेकेदार उमाशंकर पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : ठेकेदार उमाशंकर पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी तथा उसे काली सूची में डाला जाएगा। जिला परिषद के जिला अभियंता ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में ठेकेदार ने साहिबगंज प्रखंड की हरप्रसाद पंचायत भवन निर्माण का काम लिया था, लेकिन उन्होंने अब तक कार्य पूरा नहीं किया है। काम को पूर्ण करने में लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं तथा विभाग को गुमराह भी कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार ठेकेदार को नोटिस भेजा गया लेकिन उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया। 13 जुलाई 2021 को अंतिम नोटिस भेजा गया था तथा 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने काम तो शुरू नहीं ही किया किसी प्रकार की सूचना भी विभाग को नहीं दी। इसके बाद जिला अभियंता ने योजना को पूर्ण कराने के लिए ली गई राशि की वसूली करने, काम में विलंब के लिए ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने, उसे काली सूची में डालने एवं निबंधन रद करने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेदारी कनीय अभियंता ब्रज कुमार मल्लिक को सौंपी गई है। सहायक अभियंता दिवाकर मिश्रा व कनीय अभियंता ब्रज कुमार मल्लिक को 15 दिनों के अंदर योजना की अंतिम मापी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। ऐसा न करने पर दोनों अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी