सांवरिया वस्त्रालय के मालिक पर होगी प्राथमिकी

जागरण संवाददाता साहिबगंज सांवरिया वस्त्रालय के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। लॉक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:16 PM (IST)
सांवरिया वस्त्रालय के मालिक पर होगी प्राथमिकी
सांवरिया वस्त्रालय के मालिक पर होगी प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सांवरिया वस्त्रालय के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन कर इस दुकान में गुरुवार को कपड़ा बेचा जा रहा था। इस दुकान को पूर्व में सील कर दिया गया था। साहिबगंज सीओ कुमार कनिष्क ने स्वयं कॉलेज रोड स्थित सांवरिया वस्त्रालय में दुकानदार को कपड़ा बेचते पकड़ा। दुकान मालिक को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपकी दुकान सील कर दी गई थी तो किसके आदेश पर आपने उसे तोड़ा। सीओ कुमार कनिष्क ने बताया कि सांवरिया दुकान के मालिक पर सील तोड़ने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश नगर थाना प्रभारी को दिया गया है। उधर, बाटा रोड स्थित अनुपम वस्त्रालय के मालिक के मकान में छापामारी की गई। इन दुकान संचालकों को अगले आदेश तक दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बिना अनुमति के दुकान का संचालन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद भी सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए उक्त दुकानों का संचालन किए जाने की जिला प्रशासन को सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों में छापेमारी कर उन्हें तत्काल सील कर दिया।

chat bot
आपका साथी