चोरी की बाइक खरीद-बिक्री में तीन लोगों पर प्राथमिकी

उधवा (साहिबगंज) राधानगर थाना क्षेत्र के कुत्तीमोड़ में एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह के नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:16 PM (IST)
चोरी की बाइक खरीद-बिक्री में तीन लोगों पर प्राथमिकी
चोरी की बाइक खरीद-बिक्री में तीन लोगों पर प्राथमिकी

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र के कुत्तीमोड़ में एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ाया था। उसे बाइक का कागज लाने को कहा गया, लेकिन उसने नहीं लाया। बाद में चोरी की बाइक खरीद-बिक्री के मामले में राधानगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। राधानगर पुलिस ने असादुल शेख को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दो आरोपित अब भी फरार हैं। बुधवार की रात उत्तर पलाशगाछी पंचायत के कुत्तीमोड़ में राजमहल एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा गया था। इस संबंध में राधानगर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कच्छप के बयान पर भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत राजमहल थाना क्षेत्र के जमादार टोला के मोहम्मद असादुल शेख, शाहिद शेख एवं राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत जालिम टोला गांव के नतीफुल शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। राधानगर पुलिस ने असादुल शेख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का वाहन खरीद-बिक्री के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एक आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी