हाइवा व पोकलेन जलाने में प्राथमिकी दर्ज

मंडरो (साहिबगंज) : मिर्जाचौकी के छोटा दामिनभिट्ठा मौजा स्थित सीटीएस कंपनी की पत्थर खदान में बमबाजी व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:53 PM (IST)
हाइवा व पोकलेन जलाने में प्राथमिकी दर्ज
हाइवा व पोकलेन जलाने में प्राथमिकी दर्ज

मंडरो (साहिबगंज) : मिर्जाचौकी के छोटा दामिनभिट्ठा मौजा स्थित सीटीएस कंपनी की पत्थर खदान में बमबाजी व फायरिग व एक हाइवा व एक जेसीबी में आग के हवाले करने के मामले में मिर्जाचौकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। मामला कंपनी के सुपरवाइजर पंकज राय के बयान पर दर्ज किया गया है। वह बेगूसराय के बरियारपुर का रहनेवाला है। उसने बताया कि रविवार के रात खाना खाकर पत्थर खदान की झोपड़ी में सो रहा था। इसी क्रम 15-20 अज्ञात लोग झोपड़ी के समीप आए और पोकलेन तथा ट्रक चालकों के साथ-साथ वहां सोए लोगों को जगाया और कहा कि तुम लोग यहां से भाग जाओ अन्यथा मारे जाओगे। इसके बाद सभी भागने लगे तब अपराधियों ने पोकलेन व ट्रक पर बमबारी शुरू कर दी। उसके बाद पोकलेन व ट्रक पर आग लगा दी। अपराधियों ने झोपड़ी में भी आग लगा दी। इस मामले में 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। थाना प्रभारी राम हरिश निराला ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। वैसे उन्होंने शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी