तीनपहाड़ में दो पक्षों में हुए विवाद में प्राथमिकी

संवाद सहयोगी तीनपहाड़ (साहिबगंज) तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बिदीन गांव के एक युवक की पिटा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
तीनपहाड़ में दो पक्षों में हुए विवाद में प्राथमिकी
तीनपहाड़ में दो पक्षों में हुए विवाद में प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ (साहिबगंज) : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बिदीन गांव के एक युवक की पिटाई के बाद सुतियारपाड़ा के तीन युवकों को बंधक बनाने के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बिदीन गांव निवासी बासेत हेंब्रम ने सुतियारपाड़ा गांव के छोटू घोष, मेघनाथ घोष, रामविलास घोष, देवेंद्र घोष व गणेश घोष पर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से सुतियरपाड़ा गांव के रामबिलास घोष ने बिदीन गांव के लड़कों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि सुतियारपाड़ा, बिदिन व आसपास के कई गांव के युवा पुलिस बहाली के मद्देनजर प्रत्येक दिन सुबह-शाम मोहनपुर-लालबन पीडब्ल्यूडी सड़क पर दौड़ लगाने जाते हैं। मंगलवार की सुबह सुतियारपाड़ा के कुछ युवक सड़क किनारे शौच कर रहे थे। बिदिन गांव के बासित हेम्ब्रम (22) ने उन्हें सड़क किनारे शौच करने से मना किया। इससे विवाद बढ़ गया। सुतियारपाड़ा के युवकों ने बासित हेम्ब्रम की बुरी तरह पिटाई कर दी। उसका पांच दांत टूट गया। वह बुरी तरह घायल हो गया। यह जानकारी बिदिन गांव के लोगों को मिली तो वे लाठी-डंडे के साथ पहुंचे और सुतियारपाड़ा गांव के रामविलास घोष, मेघनाथ घोष और गणेश घोष को पकड़ लिया। गांव के लाकर उन्हें एक पेड़ से बांध दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए भेजा। बंधकों को मुक्त कराने के लिए गांव वालों से बातचीत की। गांववालों ने आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार जुर्माना की मांग रखी। दस लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। एक लाख रुपए का भुगतान मौके पर ही किया गया। इसके बाद तीनों बंधकों को मुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी