लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन : एसडीपीओ

संवाद सहयोगी साहिबगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार की शाम एसड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:38 PM (IST)
लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन : एसडीपीओ
लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन : एसडीपीओ

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार की शाम एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी आयोजित की। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक को फरार अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा। साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन कर आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। इन दिनों चल रहे सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस गश्ती तेज करने को कहा। कहा कि कई जगह भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिल रही है। इसलिए वैसी जगह को चिह्नित करें और कार्रवाई करें। साथ ही प्रतिबंधित गुटखा व लॉटरी के कारोबार पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। मौके पर मुख्य रूप से नगर थाना प्रभारी अनंत कुमार आर्य, सदर पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरव कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी