प्रवेश शुल्क के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी राजमहल प्रवेश शुल्क वसूली के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने गुरुवार को चर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:04 PM (IST)
प्रवेश शुल्क के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने दिया धरना
प्रवेश शुल्क के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, राजमहल : प्रवेश शुल्क वसूली के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने गुरुवार को चरवाहा मैदान स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष अनवारूल शेख ने मौके पर मौजूद सीओ प्रीतिलता किस्कू को बताया कि ई-रिक्शा चालकों से कभी प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया। वह मूलत: नगर पंचायत क्षेत्र के आसपास ही स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ले जाते हैं। वह मात्र चार से पांच सवारी ही एक बार में ढोते हैं। दिनभर में किसी तरह अपने और अपने परिवार के जीवन-यापन का खर्चा निकाल पाते हैं। ऐसे में प्रवेश शुल्क उनलोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार है, जिसे वहन नहीं कर पाएंगे। उनलोगों का कहना था कि अधिकतर ई-रिक्शा ऋण लेकर खरीदा गया है। ऋण की राशि ब्याज सहित लौटाने में ही उनलोगों को परेशानी होती है। यह अतिरिक्त बोझ उनलोगों के लिए असहनीय है। उनलोगों ने यह भी कहा कि वे लोग शिक्षित बेरोजगार हैं और रोजगार नहीं रहने के कारण ई-रिक्शा चलाकर किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उनलोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी राजमहल नपं को भी ई-रिक्शा चालकों से प्रवेश शुल्क नही लेने की मांग रखते हुए आवेदन दिया। नपं कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की बात सुनकर थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, एएसआइ ननका उरांव सदल-बल धरनास्थल पहुंचे तथा शोरगुल कर रहे ई-रिक्शा चालकों को शांत कराया तथा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के समक्ष रखने को कहा। मौके पर मो बशीर शेख, विजय रजक, राजू रजक, किशन यादव, सद्दाम शेख, मो अब्दुल अंसारी, मो अब्दुल शेख, सपन बर्मन, अनिल साहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी