ई-रिक्शा चालकों ने किया नपं प्रवेश शुल्क का विरोध

संवाद सहयोगी राजमहल राजमहल नगर पंचायत में प्रवेश पर लगने वाले शुल्क का ई-रिक्शा चालक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:55 PM (IST)
ई-रिक्शा चालकों ने किया नपं प्रवेश शुल्क का विरोध
ई-रिक्शा चालकों ने किया नपं प्रवेश शुल्क का विरोध

संवाद सहयोगी, राजमहल : राजमहल नगर पंचायत में प्रवेश पर लगने वाले शुल्क का ई-रिक्शा चालकों ने विरोध किया है। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष मो अनवारुल शेख ने बताया ई-रिक्शा से कभी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता था। आज बैरियर स्टाफ द्वारा उनलोंगो को कहा गया कि ई-रिक्शा वालों को प्रत्येक दिन 25 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा, जो गलत है। राजमहल नगर और प्रखंड में ई-रिक्शा की संख्या लगभग 200 है। इनमें से अधिकतर ने ऋण लेकर खरीदा है। सभी ई-रिक्शा चालक शिक्षित बेरोजगार हैं और रोजगार नहीं रहने के कारण ई-रिक्शा चलाकर किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

सभी ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर पंचायत में आवेदन देकर प्रवेश शुल्क नहीं देने के संबंध में शिकायत एवं समाधान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से आग्रह किया गया हैं। अगर इस समस्या का स्थाई और सकारात्मक समाधान नहीं होता है तो हम लोग नगर पंचायत का घेराव करेंगे एवं हड़ताल कर विरोध जताएंगे। उनलोगों ने अपनी समस्या नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख के समक्ष रखा तो उन्होंने इस मामले में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर मोहम्मद बशीर शेख, विजय रजक, चुन्नू शेख, राजू रजक, किशन यादव, सद्दाम शेख, मो अब्दुल अंसारी, मो अब्दुल शेख, सपन बर्मन, अनिल साहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी