सरकारी जमीन को कराई खाली

संवाद सहयोगी साहिबगंज जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:19 PM (IST)
सरकारी जमीन को कराई खाली
सरकारी जमीन को कराई खाली

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बोरियो अंचलाधिकारी महेंद्र मांझी की अगुवाई में कृषि विज्ञान केंद्र के सामने सरकारी जमीन की गई चारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दी गई। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को उपायुक्त के निर्देशानुसार तोड़ा जा रहा है। साक्षरता मोड़ निवासी क्रिश्चियन मंडल के पुत्र मनोज मंडल ने बताया कि यह जमीन उसके पूर्वजों के नाम से बंदोबस्त है जबकि अंचलाधिकारी ने बताया कि यह जमीन सरकारी है। अनुमंडल कार्यालय से पट्टा संपुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किए गए ढांचा को इसी प्रकार जमींदोज कर दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हल्का कर्मचारी मनोज कुमार, गुरदास व बोरियो अंचल के अमीन राजेश ठाकुर व पुलिस बल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी