टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करें शिक्षक

संवाद सहयोगी बोरियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:55 PM (IST)
टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करें शिक्षक
टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करें शिक्षक

संवाद सहयोगी, बोरियो : टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बीडीओ दयानंद कारजी ने प्रखंड मुख्यालय में रहने वाले सरकारी व पारा शिक्षकों के साथ बैठक की। बीडीओ ने शिक्षकों को 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करने की अपील की। कहा कि जिन शिक्षकों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है वे आज ही ले लें अन्यथा उनकी सूची उपायुक्त को सौंप दी जाएगी। बीडीओ ने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने परिवारों के सदस्यों को कोविड-19 का वैक्सीन दिलवाएं। वैक्सीनेशन वे लिए जागरूक करें। बीडीओ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से किसी भी व्यक्ति को हानि नहीं है। मौके पर बीपीओ मनीष कुमार, संतोष कुमार, मुज्जफर इस्लाम, संतोष कुमार, मुनिलाल यादव, रीता कुमारी, मुकेश कुमार, शंकर नाथ रक्षित, मोहन मिर्धा, मो. एनामूल, मुकतार आलम, राजू राम आदि थे। राजमहल में चला मास्क जांच अभियान

संवाद सहयोगी, राजमहल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित व एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को नगर क्षेत्र में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। बालू प्लाट पर चलाए गए सघन मास्क जांच अभियान के दौरान राह चलते आम नागरिकों, दुकान में खड़े ग्राहक एवं दुकानदार, रिक्शा चालक एवं उस पर सवार यात्री, साइकिल चालक, मोटरसाइकिल चालक एवं उस पर सवार यात्री, ऑटो चालक एवं उस पर सवार यात्री, चार पहिया वाहनों, ट्रकों एवं अन्य भारी वाहनों पर बिना मास्क लगाए व्यक्ति जुर्माना वसूलते हुए उन्हें मास्क प्रदान किया गया तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ प्रेमलता किस्कू, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप आदि थे।

chat bot
आपका साथी