28 साल की उम्र में 48 बार रक्तदान

जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले के कुछ युवाओं में रक्तदान का जुनून सवार है। वह सालभर मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:08 PM (IST)
28 साल की उम्र में 48 बार रक्तदान
28 साल की उम्र में 48 बार रक्तदान

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले के कुछ युवाओं में रक्तदान का जुनून सवार है। वह सालभर में तीन-चार बार निश्चित रूप से रक्तदान करते हैं। मरीज को रक्त की जरूरत की सूचना मिलते ही दौड़कर अस्पताल पहुंच जाते हैं। इस वजह से यहां खून की अभाव में किसी की मौत नहीं होती। इन युवाओं में एक हैं प्रशांत शेखर। पूर्वी फाटक के समीप के रहनेवाले प्रशांत को पहली बार करीब 17 साल की उम्र में ही रक्तदान करना पड़ा। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान घर में काम करनेवाली महिला के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे खून की जरूरत थी। कोई इसके लिए आगे नहीं आया। महिला को रोते-बिलखते देख प्रशांत शेखर रक्तदान को आगे आए। हालांकि, पहली बार रक्तदान करने की वजह से मन में भय भी था लेकिन रक्तदान के बाद वह दूर हो गया। एक यूनिट रक्त दिया। उससे बच्चे की जान बच गई साथ ही रक्तदान से किसी प्रकार की समस्या भी नहीं हुई इसके बाद जब किसी को खून की जरूरत हुई प्रशांत ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। 28 साल की उम्र में अब तक 48 बार रक्तदान कर चुके हैं। पढ़ाई पूरी कर कोलकाता से लौटने के बाद प्रशांत शेखर ने यहां एक वाट्सएप ग्रुप बनाया। उसमें रक्तदान करनेवाले लोगों को जोड़ा। किसी को भी रक्त की जरूरत की सूचना मिलते ही उस ग्रुप में सूचना डाल दी जाती है। आपस में बात कर एक या दो युवा जाकर रक्तदान कर देते हैं। प्रशांत शेखर करते हैं कि पिछले मार्च 2020 से अभी तक करीब 300 लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कर चुका हूं।

chat bot
आपका साथी