आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए रहें तत्पर : एसपी

संवाद सहयोगी साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आमलोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:37 PM (IST)
आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए रहें तत्पर : एसपी
आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए रहें तत्पर : एसपी

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आमलोगों को कोरोना से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करें। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाएं तथा लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी करें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे। कहा कि थाना में आने वाले आगंतुकों के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। कहा कि लंबित मामलों का समय पर निस्तारण करें। सभी सर्किल अधिकारी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करें। लंबित वारंटियों को गिरफ्तार करें। चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करें। वाहन चोरी के मुकदमों में वाहन का पता लगाकर उसका निस्तारण कराएं। शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कार्य में काम आने वाले पासपोर्ट धारकों के पासपोर्ट के सत्यापन का कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें।

एसपी ने कहा कि जैसे ही किसी भी अपराध की शिकायत मिलती है तुरंत एक्शन लें। इससे अपराध रुकने की गुंजाइश होती है। एसपी ने कहा कि बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मुख्य मार्गों पर ही नहीं बल्कि गली मुहल्लों में भी गश्ती करें। मोबाइल पर सूचना मिलते ही टारगेट एरिया को सभी रास्तों में घेरने का प्रयास करें। घटनास्थल पर तत्काल पहुंच जाएं। इससे अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, राजमहल एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह, बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, सीबी चौधरी, थाना प्रभारी कैलाश कुमार, शिवकुमार सिंह, रवींद्र कुमार, अशोक प्रसाद, सुनील कुमार संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी