डिहारी बनेगा आदर्श गांव : विधायक

संवाद सहयोगी मंडरो लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ हिसक झड़प मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:59 PM (IST)
डिहारी बनेगा आदर्श गांव : विधायक
डिहारी बनेगा आदर्श गांव : विधायक

संवाद सहयोगी, मंडरो : लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ हिसक झड़प में बलिदान देनेवाले डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार ओझा की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव, एनडीसी संजय कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी आदि ने उनके पैतृक आवास पहुंच कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनके स्वजनों से मिल कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। डीसी ने कहा कि मां भारती पर कुर्बान होनेवालों के स्वजनों को हरसंभव मदद करने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधायक निधि से बलिदानी कुंदन कुमार ओझा का स्मारक व तोरण द्वार बनाने की घोषणा की। उन्होंने नारियल फोड़कर इसकी आधारशिला भी रखी। विधायक ने कहा कि यह स्मारक व तोरण द्वार लोगों को प्रेरणा देती रहेगी। आनेवाली पीढ़ी भी कुंदन ओझा के बलिदान को याद रखेगी। कहा कि महादेवगंज के बलिदानी सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव का स्मारक व तोरण द्वार भी बनाया जाएगा। कहा कि दोनों गांवों को आदर्श गांव बनाया जाएगा। मौके पर बलिदानी के पिता रविशंकर ओझा, मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार, एसआइ दिपेश कुमार, एएसआइ अवधेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, नगर उपाध्यक्ष रामानंद साह, वरीय भाजपा नेता शिवशंकर यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविद गुप्ता, राजीव पांडेय, मनोज ओझा, उपमुखिया अजय यादव, निर्मल यादव, पवन यादव, गंगासागर यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी