दीपंकर रक्षित बने साहिबगंज की शान

बोरियो प्रखण्ड केबोरियो बा•ार से दीपंकर रक्षित गुरुवार को साहिबगंज की शान बने हैं। ये एक दिव्यांग मतदाता है लेकिन मतदान के प्रति ज•ा्बा इतना कि जिला प्रशासन ने उन्हें लिए साहिबगंज की शान का दर्जा इसलिए दिया। चलो साहिबगंज लोकतंत्र के संग इस कथन को चरितार्थ करते बोरियो प्रखण्ड के बोरियो बा•ार से दीपंकर रक्षित ने बताया कि वह खुद भी मतदान करेगा और दूसरे मतदाताओं को भी इसके लिए प्ररेति करेगा। जिला प्रसाशन का स्वीप कोषांग प्रतिदिन एक प्रेरणास्त्रोत मतदाता को साहिबगंज की शान बनाता है। इस मुहिम में दिव्यांग एवं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:14 AM (IST)
दीपंकर रक्षित बने साहिबगंज की शान
दीपंकर रक्षित बने साहिबगंज की शान

जागरण संवाददाता, साहिबगंज: बोरियो प्रखण्ड के बोरियो बा•ार से दीपंकर रक्षित गुरुवार को साहिबगंज की शान बने हैं। ये एक दिव्यांग मतदाता है लेकिन मतदान के प्रति ज•ाबा इतना कि जिला प्रशासन ने उन्हें साहिबगंज की शान का दर्जा दिया है। बोरियो प्रखण्ड के बोरियो बा•ार से दीपंकर रक्षित ने बताया कि वह खुद भी मतदान करेगा और दूसरे मतदाताओं को भी इसके लिए प्ररेति करेगा। जिला प्रसाशन का स्वीप कोषांग प्रतिदिन एक प्रेरणास्त्रोत मतदाता को साहिबगंज की शान बनाता है। इस मुहिम में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता शामिल किये जाते है।

chat bot
आपका साथी