प्रखंडों में शुरू होगी योग कक्षा

संवाद सहयोगी साहिबगंज भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक सोमवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:00 PM (IST)
प्रखंडों में शुरू होगी योग कक्षा
प्रखंडों में शुरू होगी योग कक्षा

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी दीपक कुमार ने की। बैठक में योग से जुड़े बिदुओं पर उपस्थित योग प्रशिक्षकों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही बैठक में संगठन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गुरुकुलम शिक्षण संस्थान हरिद्वार में तीन से पांच वर्ष के बच्चों को नामांकन चल रहा है। इच्छुक लोग हरिद्वार जाकर अपना नामांकन ले सकते हैं। युवा भाई व बहन सन्यास दीक्षा लेकर राष्ट्रीय सेवा देश सेवा से जुड़ सकते हैं। अगर कोई भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो वह हरिद्वार से संपर्क कर सकते हैं। साहिबगंज जिले में एक अगस्त से प्रखंड स्तर पर योग शिविर का आयोजन शुरू करने व योग कक्षा लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिले से 50 से 100 युवाओं का पतंजलि में सदस्यता ग्रहण कर समृद्धि कार्ड बनाने के लिए युवाओं को भी प्रेरित करने की बात कही गई। चार अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से दीपक कुमार, राजीव पांडे, मणिकांत मिश्रा, घनश्याम प्रसाद, सरोज पांडे, रंजन कुमार, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी