साइबर ठग ने खाते से 88 हजार रुपये उड़ाए

संवाद सहयोगी राजमहल साइबर ठग ने राजमहल नयाबाजार निवासी अनिल कुमार के खाते से देखते ही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:04 PM (IST)
साइबर ठग ने खाते से 88 हजार रुपये उड़ाए
साइबर ठग ने खाते से 88 हजार रुपये उड़ाए

संवाद सहयोगी, राजमहल : साइबर ठग ने राजमहल नयाबाजार निवासी अनिल कुमार के खाते से देखते ही देखते लगभग 88 हजार रुपये उड़ा लिए। नयाबाजार निवासी विनोद कुमार वर्मा के पुत्र अनिल कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे उन्होंने मोबाइल पर 7718141104 नंबर से एक मिस काल देखा तो उसने उस नंबर पर रिटर्न काल किया। उधर से काल रिसीव कर कहा गया कि उसने जो बीएसएनएल सिम को जियो में पोर्ट कराया है वह रिचार्ज नहीं होने के कारण बंद हो सकता है। उसकी सेवा को चालू रखने के लिए दस रुपये का रिचार्ज कराएं। सूचक ने अपने पेटीएम से जैसे ही दस रुपये का रिचार्ज किया देखते ही देखते बीस से 25 मिनट में उसके खाते से आठ बार में 87822 रुपये की निकासी कर ली गई। पुलिस आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी