13 क्रशर संचालकों का सीटीओ रद

जागरण संवाददाता साहिबगंज राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मानकों का अनुपालन न करने पर जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:48 PM (IST)
13 क्रशर संचालकों का सीटीओ रद
13 क्रशर संचालकों का सीटीओ रद

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मानकों का अनुपालन न करने पर जिले के 13 क्रशर संचालकों का सीटीओ (संचालन की सहमति) रद कर दिया है। उन सभी क्रशर संचालकों को सात दिनों के अंदर अपना क्रशर प्लांट हटाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर प्रशासन की ओर से उन्हें ध्वस्त करा दिया जाएगा। खनन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सकरीगली के शांति सिंह व जयंतो गुहा, मिर्जाचौकी के राजकुमार महतो, विनय कुमार गुप्ता, राजीव सिंह, पंकज कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह तथा मंडरो के अवधेश कुमार, रविशंकर सिंह, विनोद चौधरी, रूपेश चौधरी व मोहम्मद आजाद का सीटीओ रद किया गया है। उधर, कुछ लोगों ने प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बरहड़वा, कोटालपोखर व पतना इलाके में मानकों का उल्लंघन कर कई क्रशरों का संचालन किया जा रहा है जिनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिना लीज के ही कई जगह पर पत्थर का खनन किया जा रहा है। दर्जनों लोगों ने लीज के लिए आवेदन दे रखा है जिन्हें न तो स्वीकृत किया जा रहा है और न ही अस्वीकृत। इस वजह से जिले में अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है।

-------------

रंगदारी मांगने का आरोपित लपसा हांसदा गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, पतना : रांगा थाने की पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित झिकटिया निवासी 50 वर्षीय लपसा हांसदा को बुधवार देर रात उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि झिकटिया निवासी दिनेश कर्मकार ने 12 मार्च 2021 को लपसा हांसदा के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत की थी। उसने बताया था कि पांचकोड़ी बागती नामक एक व्यक्ति को लपसा हांसदा ने एक चिट्ठा (पर्ची) देकर भेजा था। उसमें लिखा था कि मैं पांचकोड़ी बागती नामक व्यक्ति को आपके पास भेज रहा हूं। उसको रुपये दे दीजिएगा। पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई थी कि दिनेश कर्मकार के साथ साथ उसके बिजनेस पार्टनर मोना किस्कू व सिंहराय मरांडी से भी लपसा हांसदा द्वारा 10-10 हजार रुपये महीना रंगदारी की मांग की थी। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।

chat bot
आपका साथी