चोरी की बिजली से चल रहे थे चार क्रशर

विद्युत डिवीजन कार्यालय में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक दुमका ने विधुत डिवीजन कार्यालय में जाकर विधुत विभाग के अनियमिकता की शिकायत मिलने के कारण यह जांच टीम साहिबगज विधुत कार्यालय में पधारे हुए है यह टीम साहिबगज जिला में तीन दिन से कलिगा होटल में ठहरे हुए थे उसी से गोपिनय ढंग से स्टिग ऑपरेशन सकरीगली क्रशर प्लांट में जाकर छापा मारी किया गया जिसमे चार क्रशर प्लांट को अबैध रूप से बिजली चोरी करते हुए स्पॉट में पकड़ा गया और इन सभी के ऊपर एफ आई आर कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
चोरी की बिजली से चल रहे थे चार क्रशर
चोरी की बिजली से चल रहे थे चार क्रशर

----रांची की टीम ने की छापेमारी, सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

----विभागीय कर्मियों की मिलीभगत की आशंका से इन्कार नहीं जागरण संवाददाता, साहिबगंज : बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से जिले में चार क्रशर के संचालन का खुलासा हुआ है। शनिवार को दुमका व रांची से आयी अधिकारियों ने टीम ने सकरीगली के क्रशर प्लांटों में जाकर छापेमारी की और सभी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। बताया जाता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यहां व्यापक पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। कुछ लोगों ने मुख्यालय को इस संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराया था। इसके बाद दुमका एरिया विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार, रांची एसएनडी महाप्रबंधक विनय कुमार और कार्यपालक अभियन्ता राजीव रंजन विगत तीन दिन से यहां के एक होटल में कैंप किए हुए थे। शनिवार को टीम में शामिल अधिकारियों ने सकरीगली के कुछ क्रशरों में छापेमारी की। इस दौरान चार क्रशर में बिजली चोरी पकड़ी। बताया जाता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। इसके बाद अधिकारियों ने बिजली विभाग के कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को जमकर डांट-फटकार लगायी। अधिकारियों के कार्यालय की संचिकाओं की भी जांच-पड़ताल की। कार्यालय की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। टीम कुछ दस्तावेजों को अपने साथ ले गई है। रांची व दुमका से आए अधिकारियों ने साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा को एक सप्ताह के अंदर चारों क्रशर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर सूचित करने को कहा। हरेंद्र कुमार ने कहा कि साहिबगंज विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा को कहा गया कि आप एक सप्ताह के अंदर इन चारों के ऊपर एफआईआर करके मुझे सूचित करें अन्यथा यहां के सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे चुनाव के बाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की आशंका जतायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी