बरहड़वा के टीकाकरण केंद्रों में कम पड़ा टीका

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र के मयूरकोला पथरिया बड़ा सोन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:22 PM (IST)
बरहड़वा के टीकाकरण केंद्रों में कम पड़ा टीका
बरहड़वा के टीकाकरण केंद्रों में कम पड़ा टीका

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र के मयूरकोला, पथरिया, बड़ा सोनाकड़, पलासबोना, अगलोई, मधुवापाड़ा, हस्तीपाड़ा, कोटालपोखर पंचायत भवन व प्लस टू उच्च विद्यालय कोटालपोखर में रविवार को टीकाकरण केंद्र में भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू ने निरीक्षण किया। मयूरकोला और पथरिया पंचायत भवन में वैक्सीन कम पड़ गई। इसकी सूचना बीडीओ को मिली तो उन्होंने दोनों जगह दवा भेजी। बीडीओ ने कहा कि शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन के प्रति जो भी भ्रम था वह अब खत्म हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग टीकाकरण करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा भीड़ हो रही है वहां आगे भी शिविर लगाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरिता टुडू ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में आयोजित विशेष कैंपों का निरीक्षण किया। धीरे धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं और टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। मयूरकोला पंचायत भवन में देर शाम तक टीकाकरण का काम चल रहा था। यहां 200 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। मयूरकोला पंचायत भवन में पंचायत सचिव सुकुमार साह, एएनएम मरियम मुर्मू, रोजगार सेवक मो. अमीरूल , सेविका पुतुल, हवा बीबी, स्वास्थ्य सहिया रीना देवी, रिकू देवी, जल सहिया राजकुमारी देवी, रात्रि प्रहरी देवनारायण रजक आदि उपस्थित थे। मिर्जाचौकी में 88 लोगों को लगा टीका

मंडरो : मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को कैंप लगा कर 18 वर्ष लेकर 44 वर्ष तक के 66 व 45 वर्ष से उपर के 22 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए व वैक्सीनेशन लेने हेतु जागरूक करने का भी कार्य किया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद सिंह, एलटी नरेश कुमार, एएनम सुभाषनी सिन्हा, एमपीडब्लू गेनालाल मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी