ग्रीन कार्ड के लिए बनाएं पंचायतवार कमेटी

संस बोरियो बोरियो प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख मंडल मरांड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:47 PM (IST)
ग्रीन कार्ड के लिए बनाएं पंचायतवार कमेटी
ग्रीन कार्ड के लिए बनाएं पंचायतवार कमेटी

संस, बोरियो: बोरियो प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख मंडल मरांडी ने की। बीडीओ दयानंद कारजी ने उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को सरकार की गाइडलाइन का पालन कर 15वीं वित्त की राशि खर्च करने की बात कही। इसके अलावा ग्रीन राशन कार्ड के लिए पंचायतवार कमेटी गठन का निर्देश दिया। कमेटी में पंचायत समिति सदस्य शामिल होंगे। योग्य लाभुकों के राशन कार्ड के लिए 30 तक आवेदन जमा करने की जानकारी दी गई। बैठक में बीटीएम राजदेव सिंह ने कृषि बीज, खाद वितरण की जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य, आपूर्ति, शिक्षा, मनरेगा व पीएम आवास योजना, पेयजल की समीक्षा हुई। मौके पर बीपीओ रजनीश पराशर, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई दिलीप मंडल, शिक्षा विभाग के बीपीओ खालिद हुसैन, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक अशोक दास, मो. गफ्फार अंसारी, रेणु देवी, सफाजुदीन अंसारी, लीलमुनी किस्कू आदि थे।

chat bot
आपका साथी