28 केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

जासं साहिबगंज जिले के 28 केंद्रों पर मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उप विकास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:36 PM (IST)
28 केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका
28 केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

जासं, साहिबगंज : जिले के 28 केंद्रों पर मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को 45 साल के ऊपर के लोग पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका लगवाने से न सिर्फ वह सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इससे उनका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीएचसी बरहेट, पंचायत भवन पंचकठिया बाजार, मिडिल स्कूल कुसमा, मिडिल स्कूल शिमलाढाब, सीएचसी बरहड़वा, पीएचसी कोटालपोखर, सीएचसी बोरियो, पीएचसी मिर्जाचौकी, श्रीराम चौकी, पीएचसी मंडरो, मेसो अस्पताल केंदुआ, प्रखंड कार्यालय पतना, पीएचसी मटियाल, पंचायत भवन महसिगपुर, पंचायत भवन पूर्वी नारायणपुर, सीएचसी सदर, बड़ी कोदरजन्ना, सकरीगली, पंचायत भवन किशन प्रसाद, ग‌र्ल्स स्कूल साहिबगंज, सीएचसी सदर, सदर अस्पताल साहिबगंज, एचडब्ल्यूसी भगियामारी, एचडब्ल्यूसी वृंदावन, पंचायत भवन कल्याणी, पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी, पीएचसी उधवा व पंचायत भवन सरफराजगंज में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी