भारत में बना कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित

संवाद सहयोगी साहिबगंज सदर अस्पताल में शुक्रवार को आइएमए और झालसा के सदस्यों ने कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:42 AM (IST)
भारत में बना कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित
भारत में बना कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : सदर अस्पताल में शुक्रवार को आइएमए और झालसा के सदस्यों ने कोरोना कोरोना का टीका लिया। आइएमए के सचिव डॉ मोहन पासवान ने इसका नेतृत्व किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनआर राय, डॉ शकुंतला सहाय, डॉ मोहन पासवान, डॉ किरण माला, डॉ भारती पुष्पम, डॉ रंजन कुमार, डॉ देवेश कुमार, डॉ. रंजन कुमार आदि ने टीका लिया। वैक्सीन लगाने के बाद सभी चिकित्सकों ने बताया कि भारत में बना कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस वैक्सीन से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। सभी लोगों को अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाना चाहिए। डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि लोगों को बिना हिचकिचाहट के वैक्सीन लेना चाहिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद सभी को 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। मौके पर डॉ. रणविजय, डॉ आनंद मोहन सोरेन, सीएचओ राजेश यादव, एमपीडब्ल्यू मुरारी गोंड आदि उपस्थित थे। उपायुक्त रामनिवास यादव ने फ्रंटलाइन वर्करों को यथाशीघ्र टीकाकरण करा लेने का निर्देश दिया है। शिक्षकों को भी स्कूल खुलने से पूर्व टीका लेना होगा।

सदर अस्पताल में खुलेगा डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर

जागरण संवादाता, साहिबगंज : सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव है। इसके लिए 50 लाख रुपये मिलेंगे। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिग में इस पर चर्चा हुई। यह नई योजना है और राज्य में अब तक कहीं भी यह व्यवस्था नहीं है। इस सेंटर में जन्म से 12 साल के बच्चे का इलाज हो सकेगा। इसमें कई प्रकार की सुविधा मिलेगी। इसका डीपीआर तैयार कर जल्द भेजने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी