बरहड़वा में सरकारी जमीन बनाया पीएम आवास

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 नीलपोखर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:54 PM (IST)
बरहड़वा में सरकारी जमीन बनाया पीएम आवास
बरहड़वा में सरकारी जमीन बनाया पीएम आवास

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 नीलपोखर में कई लोगों ने सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा लिया है। इसमें स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के कर्मियों की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है। नीलपोखर निवासी वसंत राय, जादू दास, रंजीत साह, जयदेव दास, जयराज आदि ने बताया कि हम लोग 30-40 परिवार वर्षों से यहां रह रहे हैं। नगर पंचायत बरहड़वा बनने के बाद कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए वार्ड सदस्य से गुहार लगायी लेकिन आज तक आवास नहीं मिला। वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य नमिता देवी के पति पवित्रम कुमार कहते हैं कि सरकारी जमीन में आवास नहीं मिलेगा वहीं महज तीन चार साल पहले आये नारायण दास को प्रधानमंत्री आवास मिल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जो व्यक्ति पैसा देता है उसे ही आवास का लाभ मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग मकान का होल्डिग टैक्स भी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर, वार्ड सदस्य नमिता देवी ने कहा कि मेरे पति पवित्रम कुमार पर लगाया गया आरोप झूठा है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने वित्तीय वर्ष 2020 -21 में कुल 32 लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया। सभी योग्य लाभुक हैं। सभी लाभुक द्वारा जमीन संबंधित कागजात दिया गया है। नारायण दास ने भी कागजात दिया है। अगर नारायण दास सरकारी जमीन पर घर बना रहा है, तो यह जांच का विषय है। अंचलाधिकारी सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी देवराज गुप्ता ने कहा कि वार्ड संख्या 13 के नीलपोखर में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। आवास के कागजात की जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी