साहिबगंज में हो स्वीकृत कृषि कॉलेज का निर्माण

संवाद सहयोगी साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को साहिबगंज मुख्यालय में कृि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:16 PM (IST)
साहिबगंज में हो स्वीकृत कृषि कॉलेज का निर्माण
साहिबगंज में हो स्वीकृत कृषि कॉलेज का निर्माण

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को साहिबगंज मुख्यालय में कृषि महाविद्यालय और राजमहल में कृषि विज्ञान केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग विधानसभा में उठाई है। यह मामला बजट सत्र में शून्यकाल प्रश्न के माध्यम से उठाया गया। विधायक ने कहा कि साहिबगंज मुख्यालय में कृषि महाविद्यालय और राजमहल में कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माण की पूर्व में ही स्वीकृति दी गई थी, परंतु इसके निर्माण की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। इस कारण स्थानीय छात्र- छात्राओं और किसानों को कठिनाई हो रही है। अविलंब कृषि महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र का निर्माण कराया जाए।

बजट सत्र के पांचवें दिन विधायक ने राज्य के किसानों को ऋण माफ करने का मामला उठाया। उन्होंने किसानों के दो लाख तक के कृषि ऋण माफ करने के संबंध में सरकार से अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से मांग की। सरकार से यह जानना चाहा कि क्या पूर्व से चल रही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर दिया गया है। राज्य में कुल कितने किसान हैं और कितने किसानों की ऋण माफ की जाएगी। जो किसान अभी तक किसी प्रकार का कृषि ऋण नहीं लिए है, सरकार उनके लिए क्या करेगी। इसके उत्तर में सरकार की ओर से कहा गया कि किसानों को 50 हजार तक के ऋण माफ किए जाएंगे। बीज विनिमय वितरण एवं बीज उत्पादन की योजना, कृषक राहत कोष एवं कृषक हेल्पलाइन, कृषक महिला स्वयं सहायता समूहों इत्यादि को कृषि यंत्र, उद्यान विकास की योजना, जल निधि योजना द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी