एसपी से कलाई फसल की लूट की शिकायत

सकरोगढ़ निवासी 64 वर्षीय विजय यादव ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। इसमें रामपुर दियारा में कलाई की फसल लूट लेने की शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:07 PM (IST)
एसपी से कलाई फसल की लूट की शिकायत
एसपी से कलाई फसल की लूट की शिकायत

संवाद सहयोगी, साहिबगंज: सकरोगढ़ निवासी 64 वर्षीय विजय यादव ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। इसमें रामपुर दियारा में कलाई की फसल लूट लेने की शिकायत की है। उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि छट्ठू सिंह, सखिया देवी, सरिता देवी,उपेंद्र सिंह व अन्य लोगों ने 25 बीघा में लगी कलाई फसल को लूट लिया। इस जमीन का मामला अंचल अधिकारी के पास लंबित है। वहीं पश्चिम हालक्रेता में राम लखन यादव एवं भरत यादव की जमीन है। इसी चौहद्दी में 53 बीघा जमीन है। 10 सालों से छट्ठू सिंह एवं अन्य लोगों के नाम पर लूटते आ रहे हैं। वहीं सरिता देवी, सखिया देवी एवं अन्य लोगों द्वारा पीड़ित से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। वही सरिता देवी एवं उनके अन्य साथियों द्वारा यह भी कहा गया कि रंगदारी नहीं देने पर रेप केस कर देंगे और कलाई के खेत में चढ़ने नहीं देंगे। वही छट्ठू सिंह,उपेंद्र सिंह, रणजीत सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा हसुआ तलवार लेकर घर पर आते हैं और केस उठाने की धमकी देते हैं। मामले को लेकर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि जल्द से जल्द मामले से संबंधित जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी