राजमहल में कपड़े की दुकान सील

संवाद सहयोगी राजमहल एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने शुक्रवार की शाम राजमहल थाना क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:39 PM (IST)
राजमहल में कपड़े की दुकान सील
राजमहल में कपड़े की दुकान सील

संवाद सहयोगी, राजमहल : एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने शुक्रवार की शाम राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील कर दिया। दुकानदार के खिलाफ उन्होंने विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीओ ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर शाम फुलवरिया चौक पर कई दुकानों के खुले रहने की जानकारी मिलने पर वह एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा व थान ाप्रभारी प्रणीत पटेल के संग वहां पहुंचे। वहां बिना नाम की एक कपड़े की दुकान खुली हुई थी। कोविड गाइडलाइन के अनुरूप दोपहर दो बजे के बाद सिर्फ दवा की दुकानों को खुला रखना है, जबकि रेडिमेड दुकानों को लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद रखने के दिशा-निर्देश है। ऐसे में दुकानों को खुला रखकर ना सिर्फ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमण को भी खुला आमंत्रण दिया जा रहा है। एसडीओ ने कहा कि लोगों को जागरूक और सतर्क होने की जरूरत है। वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए यदि लोग स्वयं जागरूक होकर सुरक्षात्मक उपायों पर पहल नहीं करते हैं तो निश्चय ही कुछ की गलती का खामियाजा सभी को भुगतना होगा। स्वयं जागरूक हो और आसपास के लोगों को जागरूक करें। बेवजह घरों से बाहर ना निकले और आवश्यकता को देखते हुए बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी