करोड़ों की योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास

बरहेट प्रखंड के हाईस्कूल मैदान में हेमंत सोरेन ने रविवार को करोड़ों रुपए योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन बटन दबाकर किया। इसमें संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज गोड्डा तथा पाकुड़ जिले की विभिन्न योजनाएं शमिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:10 PM (IST)
करोड़ों की योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास
करोड़ों की योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास

संवाद सहयोगी,बरहेट(साहिबगंज): बरहेट प्रखंड के हाईस्कूल मैदान में हेमंत सोरेन ने रविवार को करोड़ों रुपए योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन बटन दबाकर किया। इसमें संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज, गोड्डा तथा पाकुड़ जिले की विभिन्न योजनाएं शमिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा फुलो झानो योजना के तहत परिया देवी, जोबा टुडू को दस हजार, संझली हांसदा, सुनील सोरेन को प्रधानी पट्टा , तालामय मरांडी, ढेवा बासुकी को वृद्धा पेंशन , धर्मा पहाड़िया व कलिया पहाड़िया को राशन कार्ड सौंपा। जेएसपीएल योजना के तहत 6 लाख तक की सहायता कोमल देवी, संझली मुर्मू, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रावण मुर्मू डुमरिया के साथ ही सुंदर पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के सुरजा पहाड़िया को प्रधानी पट्टा सौंपा। सामुदायिक वन पट्टा सुनिती मरांडी, रविद्र नाथ, सुगली मरांडी को दिया गया। भीमराव अंबेडकर योजना के तहत मोतीलाल साह, बरहेट प्रखंड में सेविका चयन में अनिता सोरेन का पत्र सिमलढाप प्रधान टोला के लिए सौंपा। सहायिका चयन में मीरू किस्कू धर्मपुर, सुकन्या योजना के तहत विनीता कुमारी, कन्यादान योजना के तहत सुकुरमुनी पहाड़ी, बामणी पहाड़ी सहित अन्य को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही गोड्डा जिला में लघु सिचाई विभाग की ओर से 78.50 लाख, पहाड़पुर नाला में चेक डैम निर्माण हेतु 84.54 लाख, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 1557.24 लाख, आइओ विभाग से सड़कों के निर्माण में 338.155 लाख, एसबीएम मनरेगा के तहत 17 सामुदायिक भवन का निर्माण, साथ ही बरहेट में 70 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रिड के शिलान्यास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन का उद्घाटन, मॉडल विद्यालय भवन का उद्घाटन, बरहेट निरीक्षण भवन का उद्घाटन सीएम ने किया। 17 करोड़ की लागत से गुमानी नदी में पतना- हिरणपुर मुख्य पथ पर पुल सहित अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने आनलाइन किया।

chat bot
आपका साथी