छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य

संवाद सहयोगी साहिबगंज चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रतियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:34 PM (IST)
छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य
छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। लोगों ने साहिबगंज के बिजली घाट, शकुंतला घाट, राजमहल के सूर्यदेव घाट, महाराजपुर घाट आदि में अ‌र्घ्य दिया तथा भगवान सूर्य से लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन कर रहे थे। सभी लोग मास्क लगाकर गंगा घाट पहुंचे थे। शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा था। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल की तरह इस बार भी गंगा घाट पर भीड़ काफी कम थी। ज्यादातर लोगों ने घरों में ही पूजा अर्चना की तथा अ‌र्घ्य भी दिया। चैती छठ पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। छठ पूजा को देखते हो नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई की गई थी। नगर परिषद के सफाई इंचार्ज ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए घाटों की सफाई कराई गई थी। श्रद्धालु महेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार काफी सादगी के साथ छठ पूजा मनायी जा रही है। ललन सिंह ने बताया कि पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है लेकिन कोरोना की वजह से इस बार सादगी के साथ हम लोग पूजा मना रहे हैं।

तालझारी : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर गंगा तट पर सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ मनाया गया। छठव्रतियों ने रविवार को डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। छठव्रती गंगा घाट मे अ‌र्घ्य देकर सूर्य भगवान से कामना की। चैत माह में भी बहुत श्रद्धालु छठ महापर्व करते हैं। हालांकि, कोरोना के कारण कई लोग तो घर में कुछ लोग गंगा घाटों पर चैती छठ मनायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी