बोरियो में बिना वजह घूमनेवालों का चालान कटा

संवाद सहयोगी बोरियो बोरियो में मंगलवार को सीओ महेंद्र मांझी ने ई पास जांच अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:36 PM (IST)
बोरियो में बिना वजह घूमनेवालों का चालान कटा
बोरियो में बिना वजह घूमनेवालों का चालान कटा

संवाद सहयोगी, बोरियो : बोरियो में मंगलवार को सीओ महेंद्र मांझी ने ई पास जांच अभियान चलाया। इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों का चालान काटा। सीओ ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें। बिना वजह घूमनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी मात्र सौ-सौ रुपये का चालान काटा गया है। दूसरी बार पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। उन्होंने बस स्टेशन में खड़े ऑटो का चालान काटा एवं बोरियो- बोआरीजोर मुख्य पथ पर शामपुर के पास चेक नाका का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट खालिद हुसैन एवं एएसआइ उमेश सिन्हा की मौजूदगी में चेकिग अभियान चलाया गया। उन्होंने बड़ा ब्यासी व पुआल में लगे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर सीआइ फारूक अंसारी, अमीन राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी