गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं पर्व

संवाद सहयोगी पतना (साहिबगंज) प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन के सभागार में ईद पर्व को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:01 PM (IST)
गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं पर्व
गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं पर्व

संवाद सहयोगी, पतना (साहिबगंज) : प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन के सभागार में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ सुमन कुमार सौरभ ने की। बैठक में मुस्लिम समुदाय के मौलाना व अन्य लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करके घर में ही रहकर पर्व मनाने का आग्रह किया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में एहतियात बरतना बहुत आवश्यक है। प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार घर में ही रहकर ईद का पर्व मनाएं। जुलूस पर पाबंदी रहेगी। ईद के मौके पर मस्जिद में भीड़ न लगाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लगवाने की सभी से अपील भी की। थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में सभी नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में झामुमो के प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहबाज, समशेर मोमिन, मो. इशराफिल अंसारी, अब्दुल हन्ना, जकारिया, मो. इनामुल हक़ आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी