रूपा तिर्की की मौत की हो सीबीआइ जांच

़फोटो पांच जागरण संवाददाता साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:04 AM (IST)
रूपा तिर्की की मौत की हो सीबीआइ जांच
रूपा तिर्की की मौत की हो सीबीआइ जांच

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर बुधवार को साहिबगंज जिला विकास समिति के कार्यालय में आंदोलन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने अपने अपने हाथों में पोस्टर लेकर रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद की। साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविद कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार रूपा तिर्की की मौत का सीबीआइ जांच की अविलंब अनुशंसा करें अन्यथा साहिबगंज जिला विकास समिति यहां की जनता के साथ मिलकर आंदोलन को बाध्य होगी। अरविद कुमार गुप्ता ने कहा कि तीन मई को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या उनकी सरकारी आवास में ही अपराधियों ने कर दी पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. आम जनता में यह भावना है कि मामले को दबाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. समिति के उपाध्यक्ष ध्रुव भगत ने कहा कि पीड़िता के स्वजनों ने कई रसूखदार लोगों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. कहा है कि इस हत्याकांड को आत्महत्या में तब्दील कर हत्यारे को बचाने एवं निर्दोष को फंसाने का कार्य किया जा रहा है जो निदनीय है. चूंकि प्रथम ²ष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है इसलिए साहिबगंज जिला पुलिस द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट पर पूरे झारखंड की जनता सवाल उठा रही है. समिति के सचिव विनोद कुमार यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो कोई भी परिवार अपनी बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी करने के लिए नहीं भेजेगा। इसलिए साहिबगंज जिला विकास समिति झारखंड की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मांग करती है कि झारखंड की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस हत्याकांड का अविलंब सीबीआइ जांच का आदेश दिया जाए ताकि पूरे झारखंडवासियों सहित पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

chat bot
आपका साथी