तीन पंचायतों में लगा कैंप, 150 किसानों ने दिए आवेदन

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) किसानों को केसीसी मुहैया कराने के लिए गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:27 PM (IST)
तीन पंचायतों में लगा कैंप, 150 किसानों ने दिए आवेदन
तीन पंचायतों में लगा कैंप, 150 किसानों ने दिए आवेदन

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : किसानों को केसीसी मुहैया कराने के लिए गुरुवार को बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड, अगलोई एवं पलासबोना पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। इसमें अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने किसानों को केसीसी के संबंध में जानकारी दी। सीओ ने बताया कि सरकार किसानों के विकास के लिए केसीसी ऋण योजना लेकर आई है ताकि कम ब्याज पर किसानों खेती के लिए ऋण मिल सके। उन्होंने बताया कि केसीसी ऋण में बैंक सात प्रतिशत ब्याज लेती है लेकिन किसानों को महज एक प्रतिशत में ऋण मुहैया कराया जा रहा है। छह फीसद राशि सरकार बैंक को देती है।

इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हसिबुर रहमान ने बताया कि श्रीकुंड पंचायत में 70, अगलोई पंचायत में 75 एवं पलासबोना पंचायत में पांच लोगों ने केसीसी के लिए आवेदन जमा किया। इस मौके पर श्रीकुंड पंचायत के मुखिया जब्बार शेख, अगलोई पंचायत के मुखिया रमजान अली, पलासबोना पंचायत के मुखिया हेजाज, जनसेवक सुव्रतो हेंब्रम, पंचायत सचिव श्रीकुंड रतनलाल टुडू, कृषक मित्र खुर्शीद आलम, जनसेवक शमीम अख्तर आदि थे।

chat bot
आपका साथी