बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगा किया कार्य

संवाद सहयोगी बोरियो (साहिबगंज) बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले प्रखंड के सभी बीआर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:47 PM (IST)
बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगा किया कार्य
बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगा किया कार्य

संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज) : बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले प्रखंड के सभी बीआरपी-सीआरपी ने बुधवार को अनुश्रवण भत्ता व नेट पैक की राशि के भुगतान की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान आलम ने कहा कि बीआरपी-सीआरपी का अनुश्रवण भत्ता व अक्टूबर 2020 से इंटरनेट रिचार्ज की मासिक राशि राज्य परियोजना कार्यालय ने रोक कर रखी है। पत्र के माध्यम से कई बार परियोजना निदेशक को अवगत कराया गया। 16 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाद राज्य के शिक्षा सचिव के नेतृत्व में हुई वार्ता में आश्वासन दिया गया था कि दोनों का बकाया भुगतान अविलंब कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया। इसी के विरोध में महासंघ के आह्वान पर बीआरपी-सीआरपी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। एक जुलाई से राज्य में संचालित सभी तरह की वर्चुअल बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर बीआरपी आशुतोष कुमार, रामजीत मुर्मू, सीआरपी सुल्तान आलम, फैजल अफरोज, ईश्वर पंडित, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शाहजहान अंसारी, विश्वजीत गुप्ता, राजेश सिन्हा, चंदन कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार तांती, शोभा कुमारी आदि ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

chat bot
आपका साथी