भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमहल में निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी राजमहल (साहिबगंज) महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआइ से क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:39 PM (IST)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमहल में निकाला कैंडल मार्च
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमहल में निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज) : महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर शनिवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजमहल के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष सिटू मिश्रा ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंसाफ की मांग को लेकर हाथों में कार्डबोर्ड व मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता ने कहा कि तेज तर्रार थाना प्रभारी रूपा तिर्की की तस्वीर को देखकर स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। सरकार इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआइ को सौंपे ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। नगर अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित सीबीआइ जांच का आदेश देना चाहिए, जब तक रूपा तिर्की को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। मौके पर जिला सह मीडिया प्रभारी भूदेव कुमार, किशोर जैन, धर्मवीर पासवान, डीके यादव, जितेंद्र महलदार, बबलू शेख, रितेश साहा, ओमप्रकाश साहा, शेखर बर्मन, शशि कर्ण, आकाश गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी